Haryana Result 2024: हरियाणा चुनाव में इन 10 बड़े चेहरों को मिली पटखनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इस चुनाव में कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2024, 9:54 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के परिणाम सामने आ गए है। बीजेपी ने एग्जिट पोल (Exit Polls) के उलट बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है और इस तरह से प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार (BJP Goverment) बनने जा रही है। सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) इस जीत के हीरो माने जा रहे हैं, जिन्होंने 6 महीने पहले प्रदेश की बागड़ोर संभालते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित की। हरियाणा में भाजपा ने कुल 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है। 

बड़े चेहरों को मिली हार 

हरियाणा के दंगल में कई ऐसी सीटें भी रही, जो चर्चा का विषय बन गई। जिसका कारण यह है कि इन सीटों पर बड़े चेहरे को हार का सामना करना पड़ा। हम इस आर्टिकल में उन बड़े नेताओं के बारे में बता रहे है, जिन्हें इस चुनाव में हार मिली। 

अभय चौटाला 

इसमें पहला नाम इनेलो प्रमुख अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) का हैं, जो ऐलानाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल से 15 हजार वोटों से हार गए। 

रणजीत चौटाला

रानिया सीट से निर्दलीय लड़ रहे रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) को भी हार का मुंह देखना पड़ा।

भव्य बिश्नोई

आदमपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) को भी हार मिली। इस सीट से चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 

दुष्यंत चौटाला

उचाना कलां से जजपा नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को भी हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने जीत हासिल की।

कैप्टन अभिमन्यु

नारनौंद सीट से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) को हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवार ने जीत हासिल की। 

असीम गोयल

अंबाला सिटी से भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल (Aseem Goel) भी हार गए। इस सीट पर निरमल सिंह मोहरा ने 11131 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 

ओपी धनखड़

बादली से भाजपा नेता ओपी धनखड़ (Om Prakash Dhankar) को कांग्रेस नेता कुलदीप वत्स के हाथों 16820 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

गोपाल कांडा 

सिरसा से गोपाल कांडा (Gopal Kanda) को शिकस्त मिली। इस सीट पर गोकुल सेतिया ने जीत हासिल की। 

डॉ कमल गुप्ता    

हिसार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता (Dr Kamal Gupta) को हार मिली। इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही सावित्री जिंदल ने जीत दर्ज की। 

ज्ञानचंद गुप्ता 

पंचकूला सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gian Chand Gupta) को हार मिली। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे चंद्रमोहन ने जीत हासिल की है।

कंवरपाल गुर्जर

जगाधरी से भाजपा के कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) को कांग्रेस के अकराम खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.