Uttar Pradesh: झांसी में मूक-बधिर बच्चों का होगा मुफ्त इलाज, जानिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं डॉ एस एन मेहरोत्रा फाउंडेशन कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त को जिला अस्पताल में मूक-बधिर बच्चों की स्क्रीनिंग कर उपचार के लिए चिंहित किया जायेगा साथ ही चिंहित किये गये बच्चों काे मुफ्त इलाज भी मुहैया कराया जायेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
झांसी: उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं डॉ एस एन मेहरोत्रा फाउंडेशन कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में 6 अगस्त को जिला अस्पताल में मूक-बधिर बच्चों की स्क्रीनिंग कर उपचार के लिए चिंहित किया जायेगा साथ ही चिंहित किये गये बच्चों काे मुफ्त इलाज भी मुहैया कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें: सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को सपा के सदस्यता अभियान का संत कबीर नगर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया
यह भी पढ़ें |
फिर उठा गंगाजल की शुद्धता पर सवाल, 'गंगा जल' कहें या 'कीड़ा जल’
मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुधाकर पांडे के अधीनस्थ समस्त अधीक्षक/चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण/शहरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 0 से 05 वर्ष तक के मूक बधिरता से ग्रसित बच्चों को कैंप में भेजने के निर्देश दिए गये हैं।
सीएमओ ने बुधवार को बताया कि प्रत्येक वर्ष आरबीएसके और डॉ एस एन मेहरोत्रा फाउंडेशन कानपुर के सहयोग से मूक बधिर बच्चों का स्क्रीनिंग हेतु कैंप आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर के मेडिकल कॉलेज में धमाका, दो घायल
इस दौरान चिन्हित किए बच्चों की निशुल्क सर्जरी कराई जाती है। यदि कोई निजी अस्पताल में इस तरह की सर्जरी कराता है तो उसके करीब पांच से छह लाख रुपए तक खर्च होते हैं लेकिन आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे बच्चो का निशुल्क उपचार मेहरोत्रा फाउंडेशन के सहयोग से किया जाता है। इस दौरान सर्जरी में अभिभावक को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। (वार्ता)