डीएमवीएस के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त जेईई एवं नीट कोचिंग : आतिशी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) के विद्यार्थियों को आगामी सत्र से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एवं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विद्यार्थियों के लिए मुफ्त जेईई एवं नीट कोचिंग
विद्यार्थियों के लिए मुफ्त जेईई एवं नीट कोचिंग


नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) के विद्यार्थियों को आगामी सत्र से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एवं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस परियोजना के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कई सुझाव दिये और अधिकारियों को इस डिजिटल विद्यालय के लिए पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | ओडिशा सरकार 11वीं और 12वां कक्षा के छात्रों को जेईई और नीट की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगी

आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनियाभर में तारीफ हो रही है और यही कारण है कि देशभर के बच्चे इसका हिस्सा बनना चाह रहे हैं। हमारी सरकार का डीएमवीएस उन्हें हमसे जोड़ने का काम कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समावेशी बनाना है, ताकि सभी राज्यों के विद्यार्थी उसका हिस्सा बन सकें।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में मुफ्त बिजली को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी सब्सिडी

उन्होंने कहा, ‘‘ डीएमवीएस में एक प्रत्यक्ष संस्थान के सारे लाभ हैं, लेकिन यह डिजिटल स्वरूप में है तथा डीबीएसई से संबद्ध है। आज दिल्ली समेत 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं और इस साल हमारा ध्यान उसकी पहुंच बढ़ाने पर है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध हो, भले ही वे देश के किसी भी हिस्से में हों।’’

 










संबंधित समाचार