AI वीडियो कॉल के जरिये धोखाधड़ी, व्यक्ति के खाते से हजारों गायब, जानें पूरा मामला

अज्ञात व्यक्तियों ने कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित उपकरणों की मदद से एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने पीड़ित से व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: अज्ञात व्यक्तियों ने कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आधारित उपकरणों की मदद से एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने पीड़ित से व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए संपर्क किया था।

केरल पुलिस की साइबर शाखा ने कहा कि उसे शुक्रवार को धोखाधड़ी की सूचना मिली जिसके बाद लेनदेन का पता लगाया गया और संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी गई।

कोझिकोड में रहने वाले राधाकृष्णन को एक पूर्व सहकर्मी का वीडियो कॉल आया जो आंध्र प्रदेश में उनके साथ काम करता था।

साइबर शाखा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ''घोटालेबाजों ने एआई आधारित वीडियो कॉल कर उनका मित्र बनकर पैसों की मांग की।''

उन्होंने कहा कि जब उस व्यक्ति ने दोबारा पैसों की मांग की तो पीड़ित ने सीधे तौर पर अपने पूर्व कर्मचारी से संपर्क किया जिससे धोखाधड़ी का पता चला।

पुलिस के अनुसार पैसे ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

साइबर शाखा के अधिकारी ने जनता से ऐसे किसी भी फोन कॉल के संदेह पर केरल साइबर हेल्पलाइन नंबर '1930' पर संपर्क करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने बुनियादी एआई-आधारित वीडियो इंटरफ़ेस का उपयोग किया था।

Published :