महराजगंज को भी लगी साइबर अपराधियों की नजर, पेटीएम खाते से 90 हजार की धोखाधड़ी, जानिये कैसे हुई जालसाजी

महराजगंज भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गया है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बढ़हरा निवासी एक व्यकित के एक पेटीएम खाताधारक के खाते से 91 हजार 297 रुपये को अलग-अलग खातों मे ट्रांसफर किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 7:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में भी साइबर अपराधी पैर जमाने लगे हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बढ़हरा इंद्रदत्त के एक पेटीएम खाता धारक के खाते से 91 हजार 297 रुपये को अलग-अलग खातों मे ट्रांसफर किए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबर अपराध के शिकार बने पीड़ित राजेश सिंह ने प्राप्त बैंक विवरण के अनुसार कोल्हुई थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पेटीएम खाते से 91297 रुपये IDFC फर्स्ट में ट्रांसफर किये गये। पता करने पर खाताधारक वेस्ट बंगाल राज्य,फेडरल बैंक खाताधारक अज्ञात (2),उज्जीवन स्माल  फाइनेंस लिo खाताधारक अज्ञात, स्टेट बैंक ऑफ मरूटस खाताधारक अज्ञात 
के खातों में ट्रांसफर होने की बात सामने आई है।

प्रार्थी की तहरीर पर कोल्हुई थाने में मु0अ0सं0 69 /2023 भा द वि.1860 की धारा 420, सूचना प्रौद्योगिकी 2008 की धारा 66 (c) के तहत उक्त बैंक के चार अज्ञात, समेत पांच खाता धारकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं है।

No related posts found.