मनरेगा में फर्जीवाड़ा, मस्टररोल में दर्ज हैं 15 और पांच मजदूरों से कराया जा रहा कार्य, जाने ये पूरा गड़बड़झाला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा विकास खंड के ग्रामसभा बरियारपुर में मनरेगा में फर्जीवाडा का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कम करते मजदूर
कम करते मजदूर


सिसवा बाजार (महराजगंज): एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश सरकार मनरेगा में लोगों को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है तो वहीं मनरेगा में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अधिकारियों के संरक्षण पर फर्जीवाड़ा करने वाले रोजगार सेवक, प्रधान व सचिव काफी फल-फूल रहे हैं।

मज़े की बात तो यह है कि ऑनलाइन अपलोड मस्टररोल और कार्य स्थल पर काम कर रहे मजदूरों की उपस्थिति में भिन्नता देखने को मिल रही है।
यह रहा पूरा मामला 
सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा बरियारपुर क्षेत्र के नहर के बगल नाली का निर्माण के लिए 5 मस्टररोल पर 15 मजदूरों की उपस्थिति बुधवार को दर्ज की गई।

जब डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता ने कार्यस्थल की पड़ताल की तो स्थिति मस्टर रोल के विपरीत मिली।

गांव के नहर के बगल सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए 5 मस्टर रोल पर 15 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई है। जबकि मौके पर महज पांच मजदूर काम करते मिले।










संबंधित समाचार