नौकरियां दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 April 2023, 1:13 PM IST
google-preferred

बालासोर (ओडिशा):ओडिशा पुलिस ने नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि इस सिलसिले में बालासोर के दो निवासियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि गिरोह का सरगना नौकरियों के इच्छुक लोगों से संपर्क करता था और उन्हें विभिन्न संगठनों में फर्जी नियुक्तियों की पेशकश कर पैसा ऐंठता था।

पुलिस ने कहा कि उम्मीदवारों को नौकरी के बारे में जानकारी देने के लिए कुछ मध्यस्थ भी शामिल थे और इस संबंध में फर्जी साक्षात्कार भी आयोजित किए गए थे।

बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह के सरगना ने नौकरी तलाशने वालों से लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की है।”

पुलिस ने कहा कि एक आरोपी के घर की तलाशी लेने पर फर्जी नियुक्ति पत्र, नामी कंपनियों के आवेदन पत्र, 10.50 लाख रुपये मूल्य के गहने व 3.09 लाख रुपये नकद बरामद किए गए तथा बैंक खाते में 28 लाख रुपये की राशि और 80 लाख रुपये कीमत की संपत्ति का पता चला।

 

Published : 
  • 5 April 2023, 1:13 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement