West Bengal Election: हिंसा और फायरिंग के बीच पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान, जानें कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को 44 सीटों पर मतदान हुए हैं। इस दौरान कई जगहों पर हमले और हिंसा की खबरें भी आई हैं। जानिए आज के दिन कितने प्रतिशत मतदाताओं ने दिए वोट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2021, 6:11 PM IST
google-preferred

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शनिवार को 44 सीटों पर मतदान हुए हैं। शाम 6 बजे तक बंगाल में चौथे चरण के चुनाव में 76.16 फीसदी वोटिंग हो चुकी।

यह भी पढ़ें: मतदान के दौरान हिंसा और फायरिंग में मौतों के बाद सितालकुची में वोटिंग बंद 

इस बीच कई जगहों पर हमले और हिंसा की खबरें भी आई हैं। मतदान शुरू होने के कुछ घंटे के बाद ही कूचबिहार में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान सितालकुची में उपद्रवियों ने फायरिंग की। सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए। चुनाव आयोग ने गोलीबारी की घटना को लेकर विशेष पर्यवेक्षक और मुख्य चुनाव अधिकारी से आज शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर शीतलकुची के मतदान केंद्र संख्या 125 पर मतदान स्थगित कर दिया है। कूचबिहार में चार लोगों के मारे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग में भारी हिंसा और फायरिंग, कूचबिहार में 4 लोगों की मौत 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शीतलकुची फायरिंग के लिए इस्तीफा देने की मांग की है। तृणमूल ने दावा किया है कि कूचबिहार में मारे गए चार लोग पार्टी के कार्यकर्ता थे। पांच जिलो की 44 सीटों पर वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।

यह भी पढ़ें: बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी, कूचबिहार में BJP और TMC के बीच झड़प, जानिए ताजा अपडेट 

इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए है। निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है।