मणिपुर में आग लगने से चार खाली पड़े मकान जलकर हुए खाक

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यहां न्यू लाम्बुलेन इलाके में खाली पड़े चार मकान आग में जलकर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर में आग खाली मकान जलकर हुए खाक
मणिपुर में आग खाली मकान जलकर हुए खाक


इंफाल: मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यहां न्यू लाम्बुलेन इलाके में खाली पड़े चार मकान आग में जलकर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम तीन गाड़ियों को भेजा गया। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे आग लगने का पता चला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे भड़की, जिसने मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जांच से आग लगने का कारण पता चलेगा।’’

उन्होंने बताया कि संपत्ति के नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ये मकान एक विशेष समुदाय से आने वाले लोगों के हैं और पिछले साल मई से ये खाली पड़े हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना क्षेत्र में शांति भंग करने की शरारती तत्वों की साजिश है।

पिछले साल मई से पूर्वोत्तर राज्य में कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के कारण 180 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार