

देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर क्षेत्र में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर क्षेत्र में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर जमींदोज हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने और जनहानि की खबर नहीं है।
इमारत के गिरने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और एंबुलैंस मौके पर पहुंच गये। बिल्डिंग के मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर में स्थित यह इमारत पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह खाली थी। उसमें कोई नहीं रहता था, इसलिये इमारत गिरने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
No related posts found.