गुरुग्राम में 4 मंजिला इमारत ढ़हने से हुआ भयंकर हादसा, 7 लोगों की मौत की आशंका

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी…

Updated : 24 January 2019, 10:50 AM IST
google-preferred

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में यह बड़ा हादसा हो गया। इमारत के अचानक इस तरह ढ़ह जाने के कारण मलबे में आठ लोगों के दबने की खबर मिली। सात लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज पास के निजी अस्पताल में चल रहा है। व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों ने सूचना मिलने पर तत्काल राहत बचाव कार्य तेज कर दिया। खबरों की माने तो सुबह 5:30 बजे निर्माणधीन इमारत गिर जाने के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची थी लेकिन इमारत के गिरते ही मलबे में 8 लोग दब गए।

Published : 
  • 24 January 2019, 10:50 AM IST

Related News

No related posts found.