

राजस्थान के उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ‘हिस्ट्रीशीटर’ और अन्य अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर हुई गोलीबारी में थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ‘हिस्ट्रीशीटर’ और अन्य अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर हुई गोलीबारी में थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उदयपुर के कोटडा के सर्किल अधिकारी (उपाधीक्षक) राजेश कुमार कसाना ने बताया कि रणीया गैंग के ‘हिस्ट्रीशीटर’ को पकड़ने गए मांडवा थाने के पुलिस दल पर की गई गोलीबारी में थानाधिकारी सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिये उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
No related posts found.