

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक चट्टान पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जबलपुर: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक चट्टान पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर शहर के गढ़पुरवा के रहने वाले चारों लोग रविवार को दोपहर में मछली पकड़ने के लिए नर्मदा नदी में एक चट्टान पर पहुंचे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति चट्टान पर फंस गए।
उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को रात में एक ड्रोन के जरिए भोजन और लाइफ जैकेट मुहैया कराया गया।
खान ने कहा कि बचाव अभियान रविवार शाम करीब पांच बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे समाप्त हुआ।
बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने चारों को सुरक्षित बचा लिया।
No related posts found.