Shopian Encounter: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के इमाम साहिब इलाके के मनिहाल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के इमाम साहिब इलाके के मनिहाल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए चारों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें आमिर शरीफ निवासी बाटापोरा, रईस अहमद भट निवासी डीकेपोरा शोपियां, आकिब मलिक निवासी अरशीपोरा शोपियां जबकि चौथे की पहचान अल्ताफ अहमद वानी के तौर पर हुई है। ये लश्कर-ए-मुस्तफा और लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
Op Manihal, Shopian.#Update.
— Chinar Corps? - Indian Army (@ChinarcorpsIA) March 22, 2021
One more terrorist eliminated. (Total Four terrorists eliminated).
Recoveries-
AK - 01
Pistol - 02
Joint operation in progress. #Kashmir @adgpi @NorthernComd_IA https://t.co/NJm2KIJKkP
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शोपियां में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सोमवार तड़के शोपियां के मनिहाल गांव में संयुक्त रूप से तलाश और घेराबंदी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
JK: कठुआ और किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर, 4 जवान घायल
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान एक विशेष क्षेत्र की तरफ जा रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गये हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था। आपसपास के घरों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया जिसके बाद मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या चार हो गई है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों और पुलिस कर्मियों को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।