तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत
तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में रविवार को एक कार और लॉरी की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची सहित चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
हनुमाकोंडा: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में रविवार को एक कार और लॉरी की टक्कर में छह वर्ष की एक बच्ची सहित चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अतमाकुर क्षेत्र निरीक्षक बंदी कुमार के अनुसार, शाम के समय जिले के अतमाकुर मंडल में पतिपका गांव के पास मुलुगु रोड पर एक लॉरी ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की गति तेज थी।
कुमार ने कहा कि कार में सवार आठ लोगों का एक समूह वारंगल शहर के काशीबुग्गा इलाके स्थित अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि ये लोग सम्मक्का सरलम्मा मंदिर में दर्शन के बाद घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनुमुला नरसैया (50), वेलदंडी सांबा राजू (42), वेलदंडी आकांक्षा (26) और वेलदंडी लक्ष्मी प्रसन्ना (6) के रूप में हुई है, जबकि अनुमुला राजा श्री (50) और अनुमुला अक्षिता (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुमार ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए वारंगल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
अतमाकुर पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: नागपुर में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल