Crime in UP: प्रयागराज में रक्षाबंधन पर चार शव मिलने से हड़कंप, महिला और उसके तीन बच्चों की तालाब में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रक्षाबंधन पर चार शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यहां एक तलाबा से महिला और उसके तीन बच्चों की लाश बरामद की गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2021, 12:28 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में रक्षाबंधन के मौके पर चार शव बरामद होने से हड़कंप मचा गया। यहां एक तालाब से महिला और उसके तीन बच्चों लाश मिली, जिसे बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसे प्रथमदृश्ट्या आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। मृतकों की पहचान कर ली गई है, जो लालापुर थाने क्षेत्र के ही बसहाई गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक लालापुर थाना क्षेत्र के गोल्हैया माइंस की खदान में महिला और उसके तीन बच्चों की लाश मिली है। मृतकों में बसहाई गांव निवासी रेनू देवी (30) पत्नी शिवकरन यादव, कल्पना (15) पुत्री शिवकरन यादव, सरोज उर्फ कल्लू (10) पुत्री शिवकरन यादव, गोलू (9) पुत्र शिव करन यादव शामिल हैं।

लालापुर माइंस की खदान में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तालाब के चारों तरफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

No related posts found.