मिजोरम में म्यांमा के चार नागरिक गिरफ्तार, 100 डेटोनेटर व गांजा बरामद

डीएन ब्यूरो

मिजोरम के चंफाई जिले में म्यांमा के दो नागरिकों के पास से 100 डेटोनेटर बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


आइजोल: मिजोरम के चंफाई जिले में म्यांमा के दो नागरिकों के पास से 100 डेटोनेटर बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंफाई में भारत-म्यांमा सीमा के पास एक अभियान चलाकर म्यांमा के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 100 डेटोनेटर बरामद किए।

बयान में बताया गया है कि इससे पहले, संयुक्त टीम ने एक अन्य अभियान के तहत चंफाई के जोते गांव से 6.35 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत 4.69 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है।

बयान में असम राइफल्स के हवाले से कहा गया है कि गांजा की बरामदगी के मामले में भी म्यांमा के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार