मरीज की मौत के मामले में फर्जी चिकित्सक समेत चार गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस
दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर एक फर्जी चिकित्सक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर एक फर्जी चिकित्सक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व तकनीशियन महेंद्र ने कथित तौर पर आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) की फर्जी डिग्री हासिल की और ग्रेटर कैलाश-एक में क्लीनिक में काम करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में अपने पीएसओ के हथियार से खुद को गोली मारने वाले युवक की मौत, जानिये पूरा अपडेट
महेंद्र को क्लीनिक के मालिक और दो अन्य कर्मियों के साथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्मियों ने भी उनके पास एमबीबीएस डिग्री होने का दावा किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है।’’ पुलिस ने यह भी बताया कि चार लोगों को एक मरीज की सर्जरी में शामिल पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित को मामूली स्वास्थ्य समस्या के कारण भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: नये साल के जश्न के बीच दिल्ली में दर्दनाक मौत, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 KM तक घसीटा
मरीज के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने ही सर्जरी की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि पुलिस को क्लीनिक में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के गलत इलाज के संबंध में विभिन्न लोगों से 12 से अधिक शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।