फोर्टिस अस्पताल ने आपातकालीन सेवाओं के लिए ‘रेड.हेल्थ’ के साथ समझौता किया

फोर्टिस हेल्थकेयर ने सोमवार को कहा कि उसने ‘‘एंड-टू-एंड’’ आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘‘रेड.हेल्थ’’ के साथ समझौता किया है जो आपातकालीन प्रतिक्रिया नेटवर्क है।

Updated : 26 June 2023, 6:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: फोर्टिस हेल्थकेयर ने सोमवार को कहा कि उसने ‘‘एंड-टू-एंड’’ आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘‘रेड.हेल्थ’’ के साथ समझौता किया है जो आपातकालीन प्रतिक्रिया नेटवर्क है।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह समझौता न्यूनतम समय के भीतर ‘‘एंड-टू-एंड’’ आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने और आपात चिकित्सा स्थिति के दौरान आघात तथा मृत्यु की आशंका कम करने के लिए एक साक्षा दृष्टिकोण से प्रेरित है।

बयान में कहा गया है कि यह समझौता दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फोर्टिस अस्पताल की सात शाखाओं से संबंधित है।

‘‘एंड-टू-एंड’’ आपातकालीन सेवा के तहत मरीज को उसके स्थान से लेकर अस्पताल तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अनिल विनायक ने कहा, “इस साझेदारी से जरूरतमंद मरीज, चाहे वे कहीं भी हों, फोर्टिस की आपातकालीन सेवा कुछ ही मिनट में उन तक पहुंच जाएगी... चाहे कोई दुर्घटना हो, दिल का दौरा हो या कोई अन्य आपातकालीन स्थिति हो।”

 

Published : 
  • 26 June 2023, 6:56 PM IST

Related News

No related posts found.