केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एन बाबू का निधन, जानिए उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष एन बाबू का रविवार को कोल्लम के कोट्टाराक्कारा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एन बाबू का निधन
एन बाबू का निधन


कोल्लम: केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष एन बाबू का रविवार को कोल्लम के कोट्टाराक्कारा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। टीडीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश में एन बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अकादमिक क्षेत्र से जुड़े एन बाबू के कार्यों, नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

राज्यपाल ने लिखा, ''केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके अनुसंधान, अकादमिक नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।''

एन बाबू ने केरल विश्वविद्यालय के कुलपति पद का कार्यभार मार्च 1996 से मार्च 2000 तक संभाला था।










संबंधित समाचार