यूपी के पूर्व सांसद पर सरकारी धन में हेराफेरी का आरोप, लाखों की संपत्तियां जब्त

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी पर ईडी ने कसा शिकंजा, डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की संपत्तियां जब्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपो्रट

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी  पर ईडी ने कसा शिकंजा
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी पर ईडी ने कसा शिकंजा


लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिव्यांगों के कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने में हुए घपले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी और यूपी से पूर्व सांसद लुईस खुर्शीद से लंबी पूछताछ किए जाने के बाद उनकी संस्था डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू की है। 

ईडी ने ट्रस्ट की 29.51 लाख रुपये कीमत की 15 संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें फर्रुखाबाद में खरीदी गईं कृषि भूमि के अलावा चार बैंक खाते भी शामिल हैं। बैंक खातों में 16.41 लाख रुपये जमा हैं।

ईडी ने बीते सप्ताह लुईस खुर्शीद से दो बार पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे। उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाने के लिए लगाए गए कैंपों से जुड़े दस्तावेज भी जांच एजेंसी को सौंपे थे। 

लुईस खुर्शीद की संस्था डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) पर केंद्र सरकार की योजना के 71.5 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। मामले की जांच ईओडब्ल्यू भी जांच कर रही है। 










संबंधित समाचार