

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए एक सवाल को टाल दिया लेकिन जोर देकर कहा कि वह चाहती हैं कि द्वीपीय देश में कंजरवेटिव पार्टी की सरकार अगले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए एक सवाल को टाल दिया लेकिन जोर देकर कहा कि वह चाहती हैं कि द्वीपीय देश में कंजरवेटिव पार्टी की सरकार अगले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे।
एक मीडिया समूह के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में ट्रस से प्रधानमंत्री के रूप में सुनक के प्रदर्शन पर उनकी राय पूछी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, मैं एक कंजरवेटिव हूं। मैं कंजरवेटिव सरकार का समर्थन करती हूं। आप जानते हैं, मैं चाहती हूं कि हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस समय भारत में हूं। मैं ब्रिटेन में अधिक भारतीय निवेश देखना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि हमारे व्यापार समझौते आगे बढ़ें।’’
ट्रस ने पिछले साल अक्टूबर में आर्थिक नीतियों के उथल-पुथल भरे और ऐतिहासिक रूप से संक्षिप्त कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे वित्तीय बाजार प्रभावित हुए और उनके राजनीतिक दल में विद्रोह ने उनके प्रभुत्व को कम कर दिया।
वह केवल 45 दिनों तक पद पर रहीं। पिछले कई वर्षों में सत्ता से बेदखल होने वाली वह कंजरवेटिव पार्टी की तीसरी प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही वह ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली नेता भी बन गईं।
No related posts found.