CM Yogi Education Advisor: सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार नियुक्त हुए यूजीसी के पूर्व चेयरमैन, जानिये उनके बारे में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार के रूप में प्रमुख शिक्षाविद और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह को नियुक्त कल लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये नये शिक्षा सलाहकार के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2022, 5:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार के रूप में प्रमुख शिक्षाविद और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रो. धीरेन्द्र तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके है और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा हादसा, स्कूल में पेड़ गिरने से दबे एक दर्जन बच्चे

प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल सिंह यूजीसी के पूर्व चेयरमैन के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन समित के पदेन सदस्य भी रहे। वे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सहित तीन वश्वविद्यालयों कुलपति रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में नाव हादसे में अब तक नहीं खो जा सका है डूबे लोगों को, जानिये इस समय का अपडेट

माना जा रहा है कि प्रोफेसर धीरेन्द्र पाल यूपी में साक्षरता दर को ऊंचा उठाने और राज्य की शिक्षा प्रणाली को नई दिशा देने में विशेष भूमिका निभाएंगे। सीएम योगी राज्य की साक्षरता दर को ऊंचा उठाने के प्रयास में लगे हैं।

No related posts found.