तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी हुई

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की यहां एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफलतापूर्वक कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी हुई
पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी हुई


हैदराबाद:  तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की यहां एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफलतापूर्वक कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी की गई।

राव एर्रावेली स्थित अपने आवास में गिर गये थे जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सर्जरी यहां यशोदा अस्पताल में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जनों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम द्वारा की गई।

अस्पताल ने शुक्रवार की रात एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को सर्जरी के बाद कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

इससे पहले केसीआर के बेटे के.टी. रामाराव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि 'बाथरूम में गिरने के कारण राव को आज कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी करानी होगी।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के संस्थापक केसीआर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्य के नए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राव को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया।

 










संबंधित समाचार