पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने थामा भाजपा का दामन, पार्टी का भी विलय
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और एक बार कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया है। पंजाब विधान सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अलग होने पर उन्होंने पीएलसी का गठन किया था।
यह भी पढ़ें |
आटे की ‘होम डिलीवरी’ योजना: भाजपा, कांग्रेस ने पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधा
कैप्टन अमरिंदर को कंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रिजिजू ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। अमरिंदर के साथ-साथ उनके कई सहयोगी भी बीजेपी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, एक और बड़े नेता ने छोड़ा 'हाथ'
भाजपा में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारी और बीजेपी की विचारधारा एक ही है। पंजाब का कोई भविष्य देखना है तो बीजेपी के साथ विलय करना चाहिए। यही बात सोचकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।