Manmohan Sigh: पूर्व PM मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, हालचाल लेने एम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

डीएन ब्यूरो

तबीयत खराब होने के बाद राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती (फाइल फोटो)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह तबीयत खराब होने के बाद एम्स में भर्ती (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरूवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हालचाल जानने के लिये एम्स पहुंचे।  

ताजा जानकारी के मुताबिक एम्स कार्डियो टावर में डा. नितीश नायक के नेतृत्व में दक्ष डाक्टरों की टीम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उपचार कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। उन्हें महत्वपूर्ण तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।

एम्स में भर्ती मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर, लिखा- मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया भी पूर्व पीएम का हालचाल लेने के लिये एम्स पहुंचे। 

मनमोहन सिंह को बुधवार को बुखार आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है और फिलहाल बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी।










संबंधित समाचार