

खेल जगत से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय फुटबॉल टीम के इस पूर्व कप्तान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान कार्लटन चैपमैन का सोमवार को निधन हो गया। उनका निधन बेंगलुरू में दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वह 49 वर्ष के थे।
बेंगलुरू के एक अस्पताल में थे भर्ती
बताया जा रहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं होने के कारण रविवार को बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उनके निधन की खबर मिली।
All India Football Federation condoles untimely demise of Carlton Chapman ??
Read here ? https://t.co/xXBPX9SdmQ#IndianFootball pic.twitter.com/jcezAWHiVE
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 12, 2020
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1997 में सैफ कप जीता
वो साल 1995 से 2001 तक भारत की तरफ से खेले थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1997 में सैफ कप जीता था। बता दें कि चैपमैन ने पंजाब स्थित क्लब की तरफ से 14 ट्राफियां अपने नाम की। इनमें 1996-97 में पहली राष्ट्रीय फुटबॉल लीग भी शामिल है।
फुटबॉल से संन्यास के बाद कोच के रूप में किया था काम
उन्होंने साल 2001 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वे कई क्लबों में कोच के पद पर काम भी किये थे।