Amit Khare: पूर्व IAS अफसर अमित खरे को पीएम मोदी के सलाहकार के रूप में मिला सेवा विस्तार, जानिये उनके बारे में

पूर्व नौकरशाह अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार के रूप में सोमवार को सेवा विस्तार दे दिया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 September 2023, 10:52 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्व नौकरशाह अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार के रूप में सोमवार को सेवा विस्तार दे दिया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वर्ष 1985 बैच के झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी खरे  सितंबर 2021 को सेवानिवृत्ति हुए थे। उन्हें अक्टूबर 2021 में दो साल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया था।

आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारत सरकार में सचिव स्तर के पुन: नियोजित अधिकारियों के मामले में लागू होने वाले सामान्य नियमों और शर्तों पर अनुबंध के आधार पर खरे के कार्यकाल को 12 अक्टूबर 2023 से 'प्रधानमंत्री के कार्यकाल की अवधि' तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

Published : 
  • 26 September 2023, 10:52 AM IST

Advertisement
Advertisement