Justice Ritu Raj Awasthi: कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने विधि आयोग के नये अध्यक्ष का कार्यभार किया ग्रहण
विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने देश के विधि आयोग (लॉ कमीशन) के नये अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे इसी साल जुलाई में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
जस्टिस ऋतुराज अवस्थी के साथ ही न्यायमूर्ति केटी शंकरन, प्रोफेसर आनंद पालीवाल, प्रोफेसर डीपी वर्मा, प्रोफेसर राका आर्य और श्रीएम करुणानिधि को विधि आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दाखिल किये आरोप पत्र
New Delhi: Justice Ritu Raj Awasthi takes charge as the new Chairman, Law Commission of India pic.twitter.com/XzaBxQOkqQ
— Dynamite News (@DynamiteNews_) November 9, 2022
जस्टिस ऋतुराज अवस्थी 13 अप्रैल 2009 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश भी रहे। बाद में 24 दिसंबर, 2010 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी न्यायमूर्ति अवस्थी ने साल 1986 में लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी का और फरवरी, 1987 में वकील के रूप में कार्य शुरू किया। वे लखनऊ में भारत के सहायक सॉलीसीटर जनरल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर हुई 30, चार नये जजों ने संभाला कार्यभार
उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसद में दिए गए एक जवाब में केंद्र सरकार ने कहा था कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित मुद्दे को 22वें विधि आयोग द्वारा उठाया जा सकता है।
विधि आयोग का गठन तीन वर्ष के लिए किया जाता है. हालांकि और 22वें विधि आयोग संबंधी अधिसूचना तुरंत उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अंदाजन इसका कार्यकाल अगले साल फरवरी तक होना चाहिए।