कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थोटाथिल बी. राधाकृष्णन का निधन

डीएन ब्यूरो

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थोटाथिल बी. राधाकृष्णन का सोमवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थोटाथिल बी. राधाकृष्णन का निधन
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थोटाथिल बी. राधाकृष्णन का निधन


कोच्चि: कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थोटाथिल बी. राधाकृष्णन का सोमवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने न्यायमूर्ति राधाकृष्णन के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका असामयिक निधन न्याय प्रणाली और समाज सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक सक्षम न्यायाधीश थे और एक ऐसे व्यक्ति थे जो सामाजिक समस्याओं के प्रति सक्रियता दिखाते थे।

विजयन ने कहा कि युवा वकीलों की आगामी पीढ़ी ने एक मार्गदर्शक खो दिया है।

न्यायमूर्ति राधाकृष्णन छत्तीसगढ़, हैदराबाद और तेलंगाना उच्च न्यायालयों में भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। वह लिवर कैंसर से जूझ रहे थे जिसका पता काफी देर से चला था। वह केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी थे।

एक वकील ने नाम नहीं जाहिर करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘वह एक महीना पहले तक सार्वजनिक जीवन में बहुत सक्रिय थे।’’

न्यायमूर्ति राधाकृष्णन का सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया और उनके परिवार में उनकी पत्नी (सेवानिवृत्त सरकारी सेवक) और एक बेटी तथा बेटा है। दोनों वकील हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता जाजू बाबू ने कहा कि शाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 










संबंधित समाचार