बैरंग लौटी वन विभाग की टीम, खूंखार गौर का नहीं हो पाया रेस्क्यू

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में 2 दिनों से उत्पात मचाए खूंखार गौर का रेस्क्यू करने आई टीम बैरंग वापस लौट गई है । पढें पूरी खबर डायनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 April 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

पुरैना(महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में 2 दिनों से उत्पात मचाए गौर को बृहस्पतिवार को रेसक्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम को खाली हाल लौटना पड़ा है।

खूंखार गौर ने अब तक एक व्यक्ति की जान ले ली है, वहीं कई व्यक्तियों को घायल कर चुका है।  

आज दिन दोपहर 12 बजे खूंखार गौर बेलवा टीकर के प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय के प्रांगण में घुस गया।

रेस्क्यू टीम द्वारा कॉलेज को चारों तरफ से घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन गौर के बर्ताव को देखते हुए वन विभाग को वापस लौटना पड़ा  है।

रेंजर अनुराग आनन्द ने बताया कि यह सांड नेपाल और असम के क्षेत्रों में पाए जाते हैं, इनका नेचर बहुत ही आक्रामक होता है।

हम लोग इसको पकड़ नहीं सकते, इसको केवल पीछे से दौड़ाकर जंगल में भगाया जा सकता है।

दिन में भीड़ अधिक होती है, इस लिए रात्रि के समय के हमारी टीम द्वारा इसको निकटवर्ती वन निचलौल में भगा दिया जाएगा।

ग्रामीणों से अनुरोध भी किया है इसको देखकर मारने या नजदीक जाने का प्रयास न करें नहीं  तो नुकसान हो सकता है।

थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वन विभाग की टीम का सहयोग करते हुए भीड़ को हटाने के साथ यातायात को दुरुस्त करने में लगे रहे।

Published : 
  • 11 April 2024, 6:27 PM IST