खूंखार गौर के हमले में एक मासूम जख्मी, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, ग्रामीणों में निराशा
घुघली थाना क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए खूंखार गौर ने गुरूवार को हमला कर एक बालक को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम की कोशिशें फेल साबित होने से अब ग्रामीणों में आक्रोश उभर रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट