कोलकाता में सिलेंडर विस्फोट की फॉरेंसिक जांच शुरू, जानिये घटना को लेकर ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में फॉरेंसिक दल ने गार्डन रीच इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फॉरेंसिक दल ने कोलकाता में सिलेंडर विस्फोट की जांच शुरू की
फॉरेंसिक दल ने कोलकाता में सिलेंडर विस्फोट की जांच शुरू की


कोलकाता: कोलकाता में फॉरेंसिक दल ने गार्डन रीच इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस घटना में दो नाबालिग समेत 21 लोग घायल हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह विस्फोट बृहस्पतिवार शाम को बिछलीघाट रोड पर स्थित एक मकान के भूतल पर हुआ था जब इसमें रह रहे लोग भोजन पका रहे थे।

यह भी पढ़ें | अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन महिलाओं की मौत, कई झुलसे, 30 गिरफ्तार

विस्फोट के बाद आग लगने से 21 लोग झुलस गए थे और उनमें से तीन की हालत गंभीर है जबकि बाकी लोगों की हालत स्थिर है तथा उनका एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फॉरेंसिक दल घटनास्थल से नमूने एकत्रित करेगा और विस्फोट की वजह का पता लगाने के लिए इन नमूनों की रासायनिक जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट की वजह गैस का रिसाव लग रही है लेकिन हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या विस्फोट के पीछे कोई और वजह है।’’

यह भी पढ़ें | West Bengal: बंगाल के 24 परगना जिले में देसी बम विस्फोट में एक छात्र घायल, जानें पूरा मामला

 










संबंधित समाचार