हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मोटरसाइकिल के खाई में गिरने से विदेशी पर्यटक की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे ब्रिटेन के एक नागरिक की मंगलवार को कशांग नाला के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे ब्रिटेन के एक नागरिक की मंगलवार को कशांग नाला के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक पर्यटक की पहचान ब्रिटेन के नागरिक जेम्स वेराट के रूप में हुई है, वह उन आठ विदेशी मोटरसाइकिल सवारों में से एक था, जो किन्नौर में काल्पा से नाको की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसे में 6 श्रमिकों की मौत, 6 लोग घायल
पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया बल की एक संयुक्त टीम ने वेराट का शव खाई से बरामद किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके भाई को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति जिलों में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मोटरसाइकिल सवार रोमांचक यात्रा के लिए आते हैं। इस जनजातीय क्षेत्र में प्राकृतिक सुंदरता के साथ दुर्गम पहाड़ियां भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश: सड़क धंसने के कारण कार के नदी में गिरने से 3 लोगों की मौत