चीन के साथ की नेपाल की नज़दीकियां बढ़ी, प्रणाली बैठक में संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा

डीएन ब्यूरो

नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल ने बृहस्पतिवार को चीन के विदेश मंत्री छिन गांग से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

चीन के साथ नेपाल की बढ़ी नजदीकियां (फाइल)
चीन के साथ नेपाल की बढ़ी नजदीकियां (फाइल)


काठमांडू: नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल ने बृहस्पतिवार को चीन के विदेश मंत्री छिन गांग से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

पौडयाल पहले नेपाली अधिकारी हैं जिन्होंने चीन के नवनियुक्त विदेशमंत्री कांग से मुलाकात की है।

पौडयाल नेपाली प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य के साथ चीन यात्रा पर हैं जहां पर वह दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के स्तर पर शुक्रवार को होने वाली 15वीं द्विपक्षीय राजनयिक परामर्श प्रणाली बैठक में हिस्सा लेंगे।

नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘बैठक के दौरान, नेपाल और चीन के बीच लंबे समय से जारी द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई।’’

इस मौके पर चीन में नेपाल के राजदूत विष्णु पुकार श्रेष्ठ, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव लोक बहादुर थापा और नेपाली और चीनी विदेश मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।










संबंधित समाचार