Business: विदेशी मुद्रा भंडार ने लगातार तीसरे सप्ताह बनाया नया रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बड़ी वृद्धि के साथ 439.71 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बड़ी वृद्धि के साथ 439.71 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, 11 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.87 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 439.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो अब तक नया रिकॉर्ड स्तर है। गत 04 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 4.24 अरब डॉलर बढ़कर 437.83 अरब डॉलर पर रहा था।

यह भी पढ़ें: लोगों को मिली राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता 

इससे पहले 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 5.02 अरब डॉलर उछलकर 433.59 अरब डॉलर के तत्कालीन रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। आँकड़ों के अनुसार, 11 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.26 अरब डॉलर बढ़कर 407.88 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

 यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता, जानें किस जगह क्या हुई कीमत

इस दौरान स्वर्ण भंडार 39.9 करोड़ डॉलर घटकर 26.77 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.62 अरब डॉलर के पार और विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.43 अरब डॉलर के पार पहुँच गया। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार