डीआरआई ने 24 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट की जब्त, पांच गिरफ्तार, जानिये कैसे होता था काला कारोबार

डीएन ब्यूरो

मुंबई के राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 1.2 करोड़ विदेशी सिगरेट जब्त की है जिनका बाजार में अनुमानित मूल्य 24 करोड़ रुपये है। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

24 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त
24 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त


मुंबई: मुंबई के राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 1.2 करोड़ विदेशी सिगरेट जब्त की है जिनका बाजार में अनुमानित मूल्य 24 करोड़ रुपये है। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण इस तरह की सिगरेट को भारत में आयात करने पर पाबंदी है।

इसमें बताया गया है कि विशेष सूचना के आधार पर प्रतिबंधित सामग्री को एक कंटेनर से जब्त किया गया जिसे मंजूरी के लिए संभवत: ‘अर्शिया फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन’ (एफटीडब्ल्यूजेड) भेजा जाना था।

यह भी पढ़ें | चोरी के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीआरआई अधिकारियों ने इस कंटेनर की आवाजाही पर निरंतर नजर रखी।

विज्ञप्ति के अनुसार यह पता चला है कि नवी मुंबई में न्हावा शेवा बंदरगाह से निकाले जाने के बाद कंटेनर को उसके गंतव्य तक पहुंचाए जाने के बजाय एक निजी गोदाम में ले जाया गया, जबकि इसे अर्शिया एफटीडब्ल्यूजेड ले जाया जाना था। डीआरआई अधिकारियों ने तब गोदाम में कंटेनर की जांच की।

विज्ञप्ति के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि 40 फुट के समूचे कंटेनर में विदेशी सिगरेट भरकर रखी गई है जिन्हें भारतीय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण भारत लाने पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें | Andhra Pradesh: डीआरआई ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा 4.21 करोड़ रुपये का सोना

विज्ञप्ति के मुताबिक, गिरोह ने सीमा शुल्क अधिकारियों को धोखा देने के लिए सिगरेट को कंटेनर से बाहर निकालकर और आयात दस्तावेजों में घोषित सामान के साथ बदलकर उसकी तस्करी करने की साजिश रची थी।

डीआरआई ने कहा कि कंटेनर से विभिन्न ब्रांड की 1.07 करोड़ विदेशी सिगरेट जब्त की गई।










संबंधित समाचार