फोरडा ने नीट-पीजी परीक्षा में कटऑफ अंकों में कमी पर विचार करने की अपील की
रेजिडेंट चिकित्सकों के संगठनों के एक निकाय ने केंद्र से नीट-पीजी, 2023 परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंकों में कमी पर विचार करने की अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: रेजिडेंट चिकित्सकों के संगठनों के एक निकाय ने केंद्र से नीट-पीजी, 2023 परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंकों में कमी पर विचार करने की अपील की है।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक पत्र में यह अपील की।
यह भी पढ़ें |
NEET PG Exam 2021: कोरोना संकट के चलते नीट पीजी परीक्षा स्थगित, जानिये कब होंगी परीक्षाएं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फोरडा ने पत्र में कहा, ‘‘पिछले वर्षों में, हमने नीट-पीजी के लिए कई दौर की काउंसलिंग के बाद भी देश भर के मेडिकल संस्थानों में खाली सीटों के रूप में लगातार एक चुनौती देखी है। यह न केवल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए बल्कि उन महत्वाकांक्षी चिकित्सा पेशेवरों के लिए भी बड़ी चिंता का विषय है, जो हमारे देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे में योगदान करने के लिए उत्सुक हैं।’’
इसने कहा, ‘‘इस मुद्दे के आलोक में हम विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करते हैं कि नीट-पीजी (परास्नातक) 2023 परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक कम करने की संभावना पर विचार करें।’’
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा से कई छात्रों का भविष्य संकट में, नीट-यूजी परीक्षा स्थगित, जानिये ये बड़े अपडेट
हाल में, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मांडविया को पत्र लिखकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-पीजी 2023 कट-ऑफ में 30 प्रतिशत तक की कमी करने की मांग की थी ताकि अधिकांश सीटें भरी जा सकें।