Forbes List 2020: 23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रेटी बनी Kylie Jenner, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर 23 वर्षीय एक्ट्रेस काइली जेनर ने जगह बनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2020, 1:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कौंन-कौन है इस लिस्ट में शामिल।

इस बार इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका की रियलिटी टीवी सुपरस्टार और बिजनेस टायकून काइली जेनर का नाम है। अमेरिका की रहने वाली सिर्फ 23 साल की काइली ने कमाई के मामले में बड़े बड़े  सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार काइली ने इस साल 590 मिलियन डॉलर यानि 40 अरब रुपए की कमाई की है।

काइली जेनर के बाद इस लिस्ट में मशहूर अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट, मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर, पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम शामिल है। बता दें कि फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई लिस्ट में किसी भारतीय सेलेब्स में से किसी ने भी जगह नहीं बनाई है। 

No related posts found.