फुटबाल: एशियन कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू की

डीएन ब्यूरो

भारतीय फुटबाल टीम ने 28 मार्च को म्यांमार के साथ होने वाले एएफसी एशियन कप तीसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले के लिए सोमवार को तैयारी शुरू कर दी।

भारतीय फुटबाल टीम: एशियन कप
भारतीय फुटबाल टीम: एशियन कप


मुम्बई: भारतीय फुटबाल टीम ने 28 मार्च को म्यांमार के साथ होने वाले एएफसी एशियन कप तीसरे दौर के क्वालीफायर मुकाबले के लिए सोमवार को तैयारी शुरू कर दी। यहां जारी राष्ट्रीय शिविर में 15 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और आईलीग में खेल रहे मोहन बागान और जेएसडब्ल्यू बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी बुधवार को शिविर में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | यशस्वी जायसवाल को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच ज्वाला सिंह का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले अपने खिलाड़ी के बारे में

राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेसटाइन ने कहा है कि वह अपनी के साथ मेहनत करने के लिए तैयार हैं। स्टीफन के मुताबिक किसी राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित करने में उन्हें सबसे अधिक लुत्फ आता है।

म्यांमार से भिड़ने से पहले भारतीय टीम कम्बोडिया से 22 मार्च को एक दोस्ताना मुकाबला खेलेगी।  (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें | Pragyanananda: भारत के किशोर ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा की ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप, जानिये उनकी सफलता का राज










संबंधित समाचार