रक्षा बंधन पर्व के पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे से मचा हड़कंप
डीएम फ़तेहपुर के निर्देशानुसार शहर के कई मिष्ठान भंडारों में चेकिंग की गई और उनके सैम्पल भी लिए गये।
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर के सदर तहसील में खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी मदनपाल आर्य के निर्देशानुसार रक्षा बंधन त्योहार में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई जगह अभियान चलाकर चेकिंग की और सैम्पल भरे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दिनदहाड़े किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या, भतीजा गंभीर, क्षेत्र में हड़ंकप
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुऐ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष दीक्षित ने बताया कि डीएम फ़तेहपुर के निर्देशानुसार शहर के कई मिष्ठान भंडारों में चेकिंग की गई और उनके सैम्पल भी लिए गये। उन्होंने बताया कि कन्हैया लाल स्वीट हाउस बस स्टैंड से बेसन का लड्डू , जय बाबा भोले नाथ मिष्ठान भंडार सादीपुर से खोया, अजय स्वीट्स बस स्टैंड से छेना और विजय स्वीट्स हाउस जय राम नगर से पेड़े का सैम्पल लिया गया। कुल मिलाकर चार नमूने खाद्य विश्लेषक ने जॉंच हेतु संग्रहित किए है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फ़तेहपुर में ट्रक के अंदर से निकला 15 फिट का अजगर, मचा हड़कंप
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शेखर कुशवाहा ने बताया कि सैम्पल के अलावा कई दुकानों के लाइसेंस भी चेक किए गए है। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कटियार, रत्नाकर सिंह, राम बाबू तथा सहायक कैलाश एवं अरुण कुमार उपस्थित रहे।