

केन्या में पिछले दिनो आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 76 लोगों तक पहुंच गई है। केन्या के मीडिया ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नैरोबी: केन्या में पिछले दिनो आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 76 लोगों तक पहुंच गई है। केन्या के मीडिया ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार द संडे स्टैंडर्ड समाचार पोर्टल ने बताया कि इसके अलावा, 29 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदा से नैरोबी काउंटी बुरी तरह प्रभावित हुई, लगभग 17,000 घर विस्थापित हो गए।