फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और पूर्व लोक सभा सांसद नवीन जिंदल ने AFMC पुणे की हीरक जयंती पर फहराया 108 फीट ऊँचा तिरंगा

डीएन ब्यूरो

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और कुरुक्षेत्र से लोक सभा के सांसद रहे नवीन जिंदल ने सशस्त्र सैन्य बल मेडिकल कॉलेज में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AFMC पुणे में नवीन जिंदल ने फहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा
AFMC पुणे में नवीन जिंदल ने फहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा


पुणे: देश के दिग्गज उद्यमी, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (FFOI) के संस्थापक और कुरुक्षेत्र से लोक सभा सांसद रहे नवीन जिंदल ने सोमवार को सशस्त्र सैन्य बल मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे में फ्लैग फाउंडेशन इंडिया की ओर से 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया। इस मौके पर नवीन जिंदल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज देश के सभी नागरिकों के बीच एकता और समानता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से FFOI के तिरंगा प्रतिज्ञा अभियान से जुड़ने की भी अपील की।

नवीन जिंदल द्वारा सशस्त्र सैन्य बल मेडिकल कॉलेज, पुणे की हीरक जयंती समारोह के खास मौके पर कॉलेज को स्मारकीय राष्ट्र ध्वज भी समर्पित किया गया।

यह भी पढ़ें | Girish Bapat: लोक सभा सांसद गिरीश बापट का पुणे में निधन, जानिये उनके बारे में

इस समारोह में नवीन जिंदल के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, डीजी-एएफएमएस, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) व राज्यसभा सांसद डी पी वत्स और लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र कोतवाल, कमांडेंट एएफएमसी पुणे समेत सेना के अन्य दिग्गजों ने भी शिरकत की। 

समारोह को संबोधित करते हुए नवीन जिंदल ने सशस्त्र सैन्य बल मेडिकल कॉलेज की प्लेटिनम जयंती समारोह का हिस्सा बनने के लिए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया और राष्ट्र की सेवा में एएफएमसी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति कृतज्ञता जताई।

यह भी पढ़ें | दिल्ली-पुणे विमान में बम होने की सूचना निकली गलत

उन्होंने कहा कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (FFOI) तिरंगे के महत्व को बढ़ावा देने और देश के लोगों के बीच इसके प्रति सम्मान पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने  "एफएफओआई तिरंगा अभियान के लिए चल रहे प्रतिज्ञा अभियान के बारे में भी वहां मौजूद लोगों को बताया और इससे जुड़ने के लिये FFOI पर जाकर तिरंगा प्रतिज्ञा लेने की अपील की।

बता दें कि 1 मई, 1948 को स्थापित सशस्त्र सैन्य बल मेडिकल कॉलेज (AFMC) देश का प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान है, जो विश्व स्तरीय चिकित्सा प्रदान करता है। यह संस्थान चिकित्सा और नर्सिंग छात्रों के लिए उत्कृष्ठ और गुणवत्तायुक्त शिक्षा और प्रशिक्षण देने के लिये भी जाना जाता है। 










संबंधित समाचार