ओडिशाः ताबतोड़ फायरिंग के बीच सुरक्षा बलों ने 5 नक्सली किये ढेर

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में पापलुरु के समीप जंगलो में सोमवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम पांच नक्सली मारे गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें सुरक्षा बलों ने किस तरह सतर्कता दिखाकर ढेर किये नक्सली

Updated : 5 November 2018, 3:59 PM IST
google-preferred

मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में पापलुरु के समीप जंगलो में सोमवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम पांच नक्सली मारे गये। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ में हुई मुठभेड़.. एक आतंकवादी ढेर

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एडीजी) ऑपरेशन आर पी कोचे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात माओवादी शिविर पर छापेमारी की गयी इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गये। ये सभी कालीमेला दलम से संबंधित थे। इस दौरान भाकपा (माओवादी) कालीमेला दलम मंडल का नेता रानादेव घटनास्थल से फरार हो गया। 

इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है और अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है ताकि तलाशी अभियान को और तेज किया जा सके। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो इंसास राइफल, एक एसएलअार, एक 303 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलाबारुद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा हमले पर नक्सलियों ने लिखा पत्र..कहा-पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं दोस्त

ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी)की कम से कम दो टीमें कालीमेला इलाके में रविवार रात से तलाशी अभियान चला रही हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों को माओवादी शिविर में कम से कम 15 माओवादियों के मौजूद होने का पता चला था।(वार्ता)

Published : 
  • 5 November 2018, 3:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement