Road Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार को पांच सदस्यों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के अय्यनारपलायम गांव में मंगलवार तड़के तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार की ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक आईटी दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 1:52 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के अय्यनारपलायम गांव में मंगलवार तड़के तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार की ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक आईटी दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः ट्रेलर-स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे चार लोग, देखिये घायलों की सूची

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान विजयराघवन, उनकी पत्नी वत्सला, उनकी मां वसंतलक्ष्मी और दंपति के दो बच्चों विष्णु और आदिर्थ के रूप में की गई है।वे मदुरै के मूल निवासी थे और वर्तमान में चेन्नई के नांगनल्लूर में रह रहे थे।

हादसे के समय वे केरल से लौट रहे थे।यह दुर्घटना सुबह लगभग तीन बजे हुई जब कार चालक ने विजयराघवन ने राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम के कारण एक ट्रक के पीछे कार को धीमा किया। इस बीच तेलंगाना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से कार को ठोंक दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रक और कार की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

टक्कर के बाद कार दोनों ट्रकों के बीच फंस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच चल रही है।(वार्ता)

No related posts found.