Suicide in Bihar: बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या, जाने पूरा मामला

बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2022, 12:33 PM IST
google-preferred

नवादा: बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्ची की स्थिति गंभीर है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि केदारनाथ गुप्ता ने कर्ज लिया था और उसे लौटाने को लेकर वह तनाव में थे। इसी को लेकर केदारनाथ गुप्ता ने अपने परिवार के सदस्यो के साथ जहर खा लिया।

इस घटना में केदारनाथ गुप्ता, पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी, गुड़िया कुमारी और बेटा प्रिंस कुमार की मौत हो गई जबकि बेटी साक्षी कुमारी की स्थिति गंभीर है।

साक्षी का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है।सूत्रों ने बताया कि केदार प्रसाद गुप्ता विजय बाजार नवादा में फल की दुकान चलाते थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।  (वार्ता)

No related posts found.