Cylinder Blast in Delhi: दिल्ली में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, पांच लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली के दक्षिण द्वारका में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2023, 6:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण द्वारका में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात पालम विहार इलाके में उस समय हुई जब परिवार ने अपने चार मंजिला मकान के भूतल पर एक पार्टी रखी थी।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दो घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना में राम भरोसे (72), सत्यनारायण (62), राधेश्याम (48) और उनकी पत्नी चंद्रा (47) और अनिल (43) झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सत्य नारायण और राधे श्याम का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से झुलसे राम भरोसे, अनिल और चंद्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। उसने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दक्षिण द्वारका थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण) और 337 (दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No related posts found.