अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

किशन रेड्डी ने जताया दुख (फाइल फोटो )
किशन रेड्डी ने जताया दुख (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

श्री रेड्डी ने ट्वीट किया, “मैं ईटानगर में भूस्खलन से हुई पांच लोगों की मौत से बहुत दुखी हूँ। मैं मृतक परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने बताया कि ईटानगर में रविवार से लगातार हो रही भारी बारिश होने के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं में दो महिलाओं सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता राशि दी जाएगी।  (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार