हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ट्रक के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, पांच घायल

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास रविवार को एक ट्रक के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कांगड़ा में ट्रक के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत (फाइल)
कांगड़ा में ट्रक के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत (फाइल)


धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास रविवार को एक ट्रक के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रसेहर गांव में दोपहर के समय हुआ। मारे गए लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

कांगड़ा जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उथड़ाग्रान पंचायत के पास गेहूं से लदा हुआ ट्रक संपर्क मार्ग के किनारे खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कांत, उनकी पत्नी सीता देवी और बेटी तृषा देवी के अलावा आरती तथा मिलाप चंद के रूप में की गई है जबकि घायलों की पहचान सुनील कांत के बेटे अभिनव तथा अभिषेक, पूजा, प्रगति और अनिल कांत के रूप में की गयी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

सुक्खू ने कहा, ‘‘सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हुई है और जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ’’

मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और अस्पताल के अधिकारियों को उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Himachal Rain: भारी बारिश से हिमाचल में संकट के बीच भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, चार घायल

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, विधायक के निर्देश पर धर्मशाला तहसीलदार को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया और घायलों का इलाज चल रहा है। तहसीलदार ने पीड़ित परिवारों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की।

 










संबंधित समाचार