गाजियाबाद में महिला की हत्या मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपी गिरफ़्तार

डीएन ब्यूरो

ग़ाज़ियाबाद जिले की मुरादनगर पुलिस ने सुराना गांव के हिंडन नदी पुल के पास एक महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ़्तार (फाइल)
गिरफ़्तार (फाइल)


गाजियाबाद: ग़ाज़ियाबाद जिले की मुरादनगर पुलिस ने सुराना गांव के हिंडन नदी पुल के पास एक महिला की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गत तीन अगस्त को हिंडन नदी पुल के पास एक महिला का शव मिला था जिसे गोलियां मारी गई थीं। मृतक महिला की पहचान उसके परिवार ने रागिनी (22) के रूप में की थी। मामले को लेकर पुलिस ने मुरादनगर थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि हत्या में शामिल सभी पांचों हमलावरों को मुरादनगर की गंग नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान अमित जाटव, करण, अंकुर, बंटी और उसकी पत्नी राखी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि रागिनी उसके जीजा बंटी के साथ काम करती थी, जबकि बंटी प्रॉपर्टी डीलर है। उन्होंने बताया कि बंटी और मृतक महिला के बीच विवाहेतर संबंध था।

पुलिस के अनुसार यह बात बंटी की पत्नी राखी को पता चली तो उसने रागिनी से छुटकारा पाने के लिए अपने भाई अमित जाटव से मदद मांगी। पुलिस के अनुसार बंटी भी रागिनी से कथित तौर पर छुटकारा पाना चाहता था क्योंकि वह उससे पैसे मांगने लगी थी।

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने दो अगस्त की रात को रागिनी को एक कार में घटनास्थल पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है तथा गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिये गए हैं।

 










संबंधित समाचार